google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:-नाल के बाद अब इस सरकारी स्कूल में टोना-टोटका करने का मामला आया सामने

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-स्कुलो में टोना टोटका करने का एक और नया मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले नाल स्कूल में हुआ था अब शुक्रवार को जिले की एक और सरकारी स्कूल में टोना टोटका का मामला सामने आया है। जिसे देख एकबारगी न केवल स्कूल स्टाफ सकते में आ गया। बल्कि गांव में भी हडकंप सा मच गया। इस स्थिति में पुलिस को बुलाया गया तथा सरपंच प्रतिनिधि को भी बुलायाराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर स्कूल स्टाफ कैलाश बिस्सा ने बताया की स्कूल मे सर्वप्रथम सुबह स्टाफ आया तो प्रधानाचार्य के कक्ष के आगे दरवाजे की कुंडी पर लाल कपड़े की गांठ। सामने हांडी पर रखा लाल कपड़ा। कपड़े पर नारियल। गेट के ठीक आगे कांच,कंघा,कॉस्मेटिक आई।कुमकुम-मांग में भरने वाले सिंदूर का चारों ओर छिड़काव। हर तरफ अगरबत्तियां रख दी गई। इन सबके आगे राख का घेरा भी बनाया गया। जिसे देख हर कोई घबरा सा गया। स्थिति यह हो गई कि देखने वालों को यह एक बारगी इतना डरावना लगा कि कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था।बच्चों को भी देर तक मैदान में बिठाये रखा। मौके पर गांव के लोगों को बुलाया गया। पुलिस को सूचना दी।ऐसे में गांव के सरपंच प्रतिनिधि जेठा राम कुम्हार ए एस आई भगवान राम भी आये। आखिरकार इन टोना-टोटका के सामान को हटाकर गेट खुलवाया। पूरे दिन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे चर्चा क़ा विषय बना रहा ।

Back to top button