
THE BIKANER NEWS:;- बीकानेर:;आज मृगसर वदी 3 को संसोलाव तालाब पर बीकानेर राजपरिवार श्रीगंगा सिंहजी के समय के महान योगी श्री नागा बाबा की बरसी पर नागाबाबा की समाधि पर अभिषेक कर पूजन आदि कर भजन कीर्तन भक्तो द्वारा किया पूजन-अर्चन हमारे कनू मण्डल के श्री कन्हैयालाल रंगा के नेतृत्व में किया पूजन में अशोक पुरोहित बृजूपुरोहित के के छंगाणी ग्वाल दास व्यास बच्चू ईन्दू जोशी दुर्गादास पुरोहित आदि अनेक भक्तो ने पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया श्री नागा बाबा राजाओं के राज के समय कपिल मुनि मेला में आने के बाद संसोलाव तालाब पर अपनी धुनी लगा कर तपस्या करने लगे वह उन्होंने महाराजा श्री गंगासिहजी वह अन्य भक्तों चमत्कार दिखाए जिनके चर्चा आज भी वरिष्ठ भक्तों है सुनी जाती है