google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, कोलकता निवासी डागा का नागरिक अभिनदंन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर | साझी विरासत के
तत्वावधान में प्रवासी उद्योगपति,।सामाजिक कार्यकर्ता, कोलकता निवासी गोपाल दास डागा का नागरिक अभिनदंन शनिवार को।किया गया। स्थानीय ब्रह्म बगीचा में।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के गवर्नर राजेश चूरा रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व।आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल
मेघवाल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्कृतिकर्मी एवं एनडी रंगा।रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि।राजेश चूरा ने कहा कि बीकानेर मूल।के लोगों को अपनी माटी से रिश्ता बनाएं रखने के लिए सामाजिक सेवा।के कार्यों में सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि डागा गत अनेक वर्षो।से बीकानेर एवं रामदेवरा में जनहित।के कार्यों में रूचि लेकर सहयोग कर
रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेघवाल ने डागा द्वारा किए जा।रहे कार्यो में स्थानीय लोगों को भी।जुड़ने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एनडी रंगा ने कहा कि डागा।परिवार की महिला कुसुम देवी डागा ने महिलाओं को आगे बढ़ाने में
उल्लेखनीय कार्य किया। मुक्ति संस्था।के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष।ने कहा के डागा द्वारा किए जा रहे।नारायणदास रंगा, शक्तिरतन रंगा,।विजय जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा
सहित अनेक लोगों ने विचार रखें।

Back to top button