
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर | राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में 25 दिसम्बर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं।
बावजूद इसके निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाने की शिकायत शिक्षा विभाग के पास पहुंची है। दरअसल, निजी स्कूल समर कैंप के बहाने बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शुक्रवार को फिर से इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशक ने आदेश में स्पष्ट किया
है कि यदि किसी गैर सरकारी स्कूल के द्वारा निर्धारित अवधि में शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता है तथा अवकाश के दौरान स्कूल संचालित
किया जाता है तो इस स्थिति में संबंधित स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 में प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। निर्देशों की पूर्ण पालन के लिए शिक्षा निदेशक ने संबंधित सीडीईओ सहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पाबंद भी किया है।