बीकानेरहादसा

Bikaner:-घर के बाहर हादसे में मृत और घायलों को देखकर घबराई महिला ने तोड़ा दम

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, , सड़क हादसे में मरने वालों के परिवार पर तो दुःखों का पहाड़ टूटा ही है लेकिन हादसे में मृत और घायलों को देखकर एक महिला की भी मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार को हंसेरा ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि में हुए हादसे में एक तरफ गाड़ी में सवार चार लोगों की जान चली गई वहीं पास के घर में रहने वाले
एक परिवार पर भी दुख का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे के शोर और हाहाकार को सुनकर हंसेरा गांव की एक महिला सुमन अपने घर से दौड़कर बाहर आई और सड़क पर हताहत शव और घायलों को देखकर बुरी तरह घबरा गई और उसकी तबियत बिगड़ी गयी थी। जहां से परिजन उसे घर लेकर गए और उसकी तबियत और ज्यादा खराब होने लगी तो परिजन उसको पीबीएम अस्पताल ले गए। लेकिन देर रात वहां उसने दम तोड़ दिया। महिला का गांव में गमगीन माहौल में रविवार को अंतिम
संस्कार किया गया। मृतक सुमन पत्नी श्यामलाल शर्मा निवासी हंसेरा है जिसकी उम्र महज 35 वर्ष की थी पति मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब उसके घर के पास हादसा हुआ तो उसको लगा कि कही उसके परिजन तो नही है इस लिए वो दौड़कर हादसे वाली जगह आ गयी थी। हालांकि उसको सभी ने समझाया भी था कि हादसे में उसके परिवार से कोई नही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!