
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, कल दिनांक 09 जून को चारण साहित्य शोध संस्थान, अजमेर द्वारा अजमेर में “चारण साहित्य समारोह 2024 ” का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा चारण साहित्य पर शोध कार्य करने वाले विभिन्न शोधार्थियों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम श्री भंवरसिंह चारण
(अध्यक्ष, अजमेर) श्री सी. डी. देवल (अध्यक्ष, अ.भा.चा. ग. महासभा) तथा श्री पुष्पदान भाई एस गडवी पूर्व सांसद कच्छ – भुज), पदम श्री डॉ. श्री चन्द्र प्रकाश जी देवल, श्री ओंकार सिंह लखावत, श्री
गिरधनदान रतनू, दासौड़ी, में कर अध्यक्षता डॉ. प्रो. अम्बादान जी रोहडिया (राजकोट), प्रोफेसर मंजुला बारैठ एवं श्रीमती श्रद्धा आढ़ा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में बीकानेर शहर की डॉ. वृन्दा को उनके द्वारा चारणों की कुलदेवी श्री करणी माता की चिरजा (स्तुति) पर किये गये शोधकार्य हेतु उक्त संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।
उन्हे पुरस्कार के रूप में नगद राशि रूपये 11000/- के साथ चारण साहित्य की पुस्तकें एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।