
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, कुछ दिन पूर्व आरएएस अधिकारी रचना भाटिया की जयपुर रोड पर बंद पड़ी सरकारी कोठी में चोरो में सेंधमारी कर जेवरात और घरेलू सामान चुराया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश विश्नोई को सौपी। उसके बाद टीमें बनाकर जांच पड़ताल में दो युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार युवको से सोने चांदी के सामान घड़ियां जूते आदि बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीकाजी फेक्ट्री की पीछे आजाद नगर निवासी 23 वर्षीय सोहनलाल नायक और हरिराम मंदिर के पीछे पुरानी गिनाणी निवासी 22 वर्षीय प्रदीप तंवर के रूप में हुई है।
दोनो आरोपी नशे के आदि है और चोरियां करते है। ये खास कर बंद पड़े सरकारी क्वार्टर और कोठियों को निशाना बनाते है।