Bikaner:-बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में 16 साल की लड़की को भगा ले गया युवक,पुलिस ने पीछा कर दरगाह से निकलते ही किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में एक 16 साल की लड़की को उसका ही पड़ोसी बहला फुसलाकर भगा ले गया था,
इस संबंध में सोमवार को गंगाशहर थाने में भीनासर निवासी महिला ने दी रिपोर्ट में बताया की उसकी 16 साल की बेटी को फरियाद खां बहला फुसलाकर भगा ले गया है। लड़की के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की आशंका जताई।लड़की और युवक दोनो अलग अलग समुदाय के होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और खोजबीन शुरू की।
पता चला कि दोनों बस में बैठकर देशनोक पहुचे और वहां से अलग बस में बैठ कर नोखा गए फिर वहां से एक बस में बैठकर सोमवार रात करीब 12 बजे अजमेर पहुचे। गंगाशहर के एएसआई किशनाराम विश्नोई, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल रामनेरी, रघुवीर,और सीताराम की टीम रात को एक बजे अजमेर के लिए रवाना हुई और मंगलवार को सुबह पहुची,
वहां पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी फरियाद लड़की को लेकर अजमेर दरगाह जाएगा,पुलिस ने वहां निगरानी शुरू की,
मंगलवार सुबह आरोपी और लड़की दोनो दरगाह से जियारत कर वापस बाहर निकले और पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर लिया। सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक और लड़की को पुलिस टीम बीकानेर लेकर पहुची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।लड़की को नारी निकेतन भेजा गया है।उसका मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा।
मामले की जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन भी सक्रिय हुआ था और पुलिस अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का दबाब बनाने में लगा था।