
THE BIKANER NEWS:-,बीकानेर, बीकानेर रेंज में नशाखोरी पर प्रभावी नियत्रंण एवं उन्मूलन हेतु अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान रेंज कार्यालय स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर रेंज स्पेशल टीम द्वारा नशीली गोलियां ( Tramadol Hydrochloride Tablets USP 100 mg) के राज्य स्तरीय गिरोह का का पर्दाफाश कर 60 हजार गोलियां थानाधिकारी, पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर के साथ समन्वय कर बरामद की गई। नशा तस्करों का नेटवर्क गुजरात जोधपुर राजस्थान होते हुए पंजाब
तक फैला हुआ है जिसमें तस्करों द्वारा नशीली गोलियों की खेफ गुजरात से राजस्थान होते हुए पंजाब में पहुचाई जाती है जहां उक्त मादक पदार्थ का विक्रय किया जाता है। दिनांक 10.02.2025 अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्व महाजन थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड़ पर सयुंक्त नाकाबन्दी कर कार्यवाही की गई जिससे बडे स्तर के मादक पदार्थ गिरोह का खुलासा किया जायेगा। उक्त तस्कर 1. सन्तोकसिंह पुत्र करतार सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी जवाहरसिंहवाला जिला फाजिल्का
पंजाब 2. प्यारासिंह पुत्र हंसासिंह उम्र 42 वर्ष निवासी बामेवाला पोस्ट जलालाबाद
फाजिल्का पंजाब 3. शिमलारानी पत्नी तलवीरसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी अजवाना, अबोहर पंजाब से तस्करी में उपयोग ली जा रही गाडी जब्त कर पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर में अभियोग संख्या 24 / 2025 दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी, पुलिस थाना लूणकरनसर के सुपूर्द किया गया ।