
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बुधवार की देर रात बदमाश पूरा ATM ही उठाकर ले गए । मामला बज्जू थाना क्षेत्र में स्थित गांव RD 860 मुख्य मार्ग का है जहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है।
बुधवार देर रात चोर आए और एटीएम को गाड़ी के पीछे बांध लिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि लोहे की मजबूत चेन से एटीएम को बांधकर गाड़ी को स्टार्ट किया। तेज रफ्तार से खींचने पर एटीएम टूटकर गाड़ी के पीछे लटक गया। जिसे खींचते हुए बदमाश ले गए।
देर रात हुई इस वारदात का गांव में किसी को पता नहीं चला। मुख्य मार्ग पर भी कोई आवाजाही नहीं होने का फायदा चोरों ने उठाया। वारदात को अंजाम देने में चोरों ने कुछ ही मिनटों का समय लिया और घटनास्थल से फरार हो गए। घटना का पता सुबह जब किसी ने एटीएम का गेट टूटा देखा तब पता चला। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है