Bikaner:-*विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध मे संयुक्त संघर्ष समिति ने किया काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-विद्युत क्षेत्र में MBC मॉडल के तहत हो रहे निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति ने आज 11 दिसम्बर को सभी कर्मचारी अधिकारी बीकानेर जिले के सभी तहसीलों श्री डूंगरगढ़, जसरासर, नोखा, देशनोक, कोलायत, बज्जू, पूगल, छतरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर, महाजन, हदा में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज किया गया संयुक्त संघर्ष समिति के संगठन राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ, प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक, जोधपुर विद्युत् कर्मचारी मजदूर संघ KMS, राजस्थान विद्युत लेखा कर्मचारी संघ, बिजली इंजीनियर एसोसिएशन, RSEB इंजीनियरिंग एसोसिएशन से जुड़े सभी कर्मचारी अधिकारियों ने भागीदारी निभाई और आह्वान किया कि जितने भी बीकानेर जिले के कर्मचारी अधिकारी हे वो 16 दिसंबर को जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय जोधपुर में शत प्रतिशत संख्या के साथ पहुंचेंगे