breaking newsराजस्थानहादसा
रामदेवरा दर्शन लौटते समय फलोदी के पास सड़क दुर्घटना दो की मृत्यु तीन घायल

THE BIKANER NEWS:,-जोधपुर। भीषण सड़क दुर्घटना की खबर इस वक्त जोधपुर जिले के फलोदी से सामने आई है जहां पर फलौदी में एक कार और बस की भीषण टक्कर हो गई दुर्घटना में दो बच्चियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही तीन घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में एक गंभीर घायल बच्चे को जोधपुर रेफर किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार घटना फलोदी के खारा के में नेशनल हाईवे 11 पर घटित हुई जहां पर सुमेरपुर के एक परिवार रामदेवरा आया था और वापसी के समय खारा के पास बस और कार की भिड़ंत की यह दुर्घटना घटित हो गई, घटना के बाद तुरंत फलोदी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया वह घायलों के इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है