google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

Bikaner:-संघ द्वारा संचालित छात्रावास के संचालक पर जानलेवा हमला

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर :; कल शाम को बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में करमीसर रोड़ पर बनी बगेची मिंडकी बगेची में संघ के प्रकल्प सेवा भारती के सेवाधाम छात्रावास के संचालक और छात्रावास के छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम छात्रावास संचालक श्रीनिवास पंचारिया पर विनायक उर्फ फिनायल रँगा, गणेश उर्फ कान्हा अभिषेक और अन्य व्यक्तियों ने नशे की हालत में पंचारिया पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया । आरोपियों ने एकराय होकर श्रीनिवास के सिर,पीठ और पैर पर हमला बोला जिससे पंचारिया के चोटें आई है। बीच-बचाव करने आये छात्र विष्णु और उसकी पत्नी मुधा देवी भी इस घटना में चोटिल हुए है। जिसमे पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया  है। वही इस मामले की जांच एएसआई रामभरोसे मीणा को सौंपी गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रावास खाली करने की धमकी देते है। नशा करने का मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते है। इस मामलें को लेकर बीकानेर पश्चिम विधायक भी कल मौके पर पहुँचे थे। वही केंद्रीय मंत्री और जेठानंद व्यास के आगे घटित हुए घटनाक्रम को लेकर संघ के शीर्ष नेतृत्व ने नाराजगी जताई है।

Back to top button