google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:-इस दिन होगा 30 वां पंजाबी युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन ,पोस्टर का विमोचन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर
पंजाबी समाज समिति के बेनर का विमोचन बीकानेर में किया गया।
राजकुमार भाटिया ने बताया कि पोस्टर का विमोचन समिति के सांस्कृतिक मंत्री नयन कालरा
श्रीमती ऋतु कालरा ,उपाध्यक्ष श्री अशोक आहूजा, सागर आहूजा एवं राजकुमार भाटिया द्वारा किया गया।
भाटिया ने बताया 30 वां पंजाबी युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार को लाला लाजपत राय भवन, शोपिंग सेंटर कोटा में आयोजित होगा। जिसके लिए बीकानेर में रजिस्ट्रेशन पवनपुरी , सेक्टर – 4 नेहरू बाल उद्यान के पास भाटिया विला में किये जा रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोस्टकार्ड साइज फोटो साथ में अवश्य लाये।

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/DZuUrgey3fa70c3LQmBWCd

Back to top button