google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेश

बड़ी खबर:-लोकसभा में हंगामे के बीच 33 विपक्षी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, स्‍पीकर ने लिया फैसला

संसद की सुरक्षा में सेंध और निलंबित किए गए सांसदों को लेकर सोमवार को भी लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों पर भी कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, कुल 31 सांसदों पर निलंबन की गाज गिरी है। इसमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं।

आज सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई तो उम्‍मीद थी कि सदन में कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आज भी विपक्ष ने संसद सुरक्षा चूक मामले में हंगामा जारी रखा। बार-बार समझाने पर भी जब विपक्षी सांसद नहीं माने तो उनके खिलाफ लोकसभा स्‍पीकर ने सख्‍त कार्यवाही करने का निर्णय लिया.
कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपरूप पोदार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहमद बशीर, जी सेल्वल्मअन्नादुरई, टी सुमति, अधीर रंजन चौधरी, के नावस्कमी, के रविरस्वामी, प्रेम चंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगात रॉय, असीथ कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, पल्ली मणिकम, प्रतिभा मंडल, काकोली घोष, सुनील मंडल, के मुरली धारन, अमर सिंह.

Back to top button