बीकानेर
Bikaner:-ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ वोट दिया भंवरी देवी व्यास ने

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- पश्विम बिधानसभा के दमाणी चौक में रहने वाली 72 वर्षीय भंवरी व्यास पुष्करणा स्कूल में ऑक्सीजन स्पोर्ट के साथ मत देने पहुची। भंवरी देवी के 2014 से फेफड़े खराब है तब से वे ऑक्सीजन के सहारे ही जी रही है। मत करने के बाद कहा की भविष्य के लिए मतदान करना जरूरी है।