
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है लोग घरों से भी निकलना नही चाह रहे है । सोमवार को केंद्रीय रेलवे कर्मचारियों के द्वारा पूरानी पैंशन योजना की बहाली को लेकर 8 जनवरी से 11 जनवरी तक पुरे देश भर में भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है इसी कड़ी में आज आज uprms की रतनगढ़ शाखा के दर्जन भर कर्मचारी डीआरएम ऑफिस के आगे भूख हड़ताल में शरीक हुऐ, यहा पर सयुक्त मोर्चा के द्वारा यह भूख हड़ताल की जा रही है इसमें nwreu,uprms दोनो ट्रेड यूनियन के सयुक्त तत्वाधान मे यह भूख हड़ताल की जा रही है।uprms रतन गढ़ शाखा के सचिव सीताराम गोदारा ने बताया कि जब तक पूरानी पैंशन योजना लागू नहीं की जाती है , तब तक किसी न किसी रूप में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर रेल चक्का जाम भी किया जाएगा। हम लोकसभा चुनाव में उसे ही वोट करेगें जो ops को लागू करेगा।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇