
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, राजस्थान में बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही हुई बे-मौसम की बारिश ने विजली विभाग के अव्यवस्थाओ की कलाई खोल कर रख दी है,शुक्रवार को हुई बरसात से कई जगहों पर खुले पड़े तारो में करंट दौड़ने की खबरे सामने आई है, बीकानेर के बड़ा बाजार से आगे चूड़ी बाज़ार में एक गौवंस करंट की चपेट में आ गयी और काफी देर तक अधमरी अवस्था मे वही पड़ी रही,स्थानीय निवासियों ने देखा तो लकड़ी के डंडे से उसका रेस्क्यू किया।
वही श्रीडूंगरगढ़ में भी स्ट्रीट लाइटों के खुले पड़े तारों से करंट फैलने की खबरे मिल रही है जहां गौरव पथ रोड पर पालिका प्रशासन द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आने से एक सांड व एक स्वान की दर्दनाक मौत हो गई मोहल्ले वासियों का आरोप है कि पालिका प्रशासन द्वारा खुली पड़ी जगह-जगह वायर को सही नहीं करने की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं
विजली विभाग को इन घटनाओं को रोकने के लिए अभी से कोई ठोस कदम उठाने चाहिए अन्यथा बीकानेर शहर में जगह जगह खुले पड़े बिजली के तार किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते है।