
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की उस्ताबारी में कल शनिवार दोपहर को आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई।कल रात में हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में म़ृतक के भतीजे सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी नरेन्द्र व्यास ने ब्रह्मदेव,रवि, और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रात को शव मोर्चरी में रखवा दिया था वही आज परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है। परिजनों ने मोर्चरी के बाहर अभी आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना लगा दिया है। साथ ही मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा देने और आरोपी को फाँसी की सजा की मांग रखी है। बता दे कि कल शनिवार को आरोपित ने महेश व्यास व शंकर व्यास पर चाकूओं से हमला कर दिया था। जिसके चलते दोनो पिता-पुत्र को गंभीर चोटें लगी थी। इलाज के दौरान महेश की मौत हो गयी थी। वहीं शंकर घायल है जिसका उपचार चल रहा है। वही कोंग्रेस नेता समाजसेवी कमल कल्ला भी धरना स्थल पर पहुचे है।
देखे वीडियो👇👇👇