
THE BIKANER NEWS,:-रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा के लिए तैयार है सेठ लक्ष्मी नाथ कृपा सेवा सीमित के सेवादार।सिमिति के अध्य्क्ष देवकिशन श्रीमाली ने बताया की सेवा के लिए बीकानेर से 55 किलोंमीटर दूर एक कैम्प हर साल लगाया जाता है।इस बार यह सेवा 16 से 18 सितम्बर तक तीन दिनों के लिए लगाई जाएगी।जिसमें चाय नास्ता कॉफी बिस्कुट भोजन मेडिकल आदि की सेवाएं दी जाएगी।इस सम्बंध में सचिव रमेश प्रजापत की अध्य्क्षता में मीटिंग रखी गयी और पोस्टर का विमोचन किया गया।सभी सेवादारों को दिशा निदेश दिए गए।इस अवसर पर विष्णु दत्त, देवकिशन,नंदलाल,जितेंद्र,मनीष, नवरत्न,चन्द्रशेखर,शिवकुमार,लालू, लीलाधर, प्रिंस,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुडे न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇