
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- लूणकरणसर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार देर रात गश्त के दौरान हरियासर टोल नाके के पास एक स्वीफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गईं।देखा तो कार की आगे और पीछे की सीट में बड़ी संख्या में कार्टून रखे थे। जिनको खोलकर देखा तो करीब बारह सौ पव्वो में भरी लाखो रुपये की शराब थी। युवक ने पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। लूणकरणसर के रहने वाले भैरूसिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये कार्यवाही मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।कार के आगे टाइगर फोर्स लिखा है।