google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

आज यहाँ हुई जर्जर कियोस्क हटाने की कार्यवाही

बीकानेर, 26 जुलाई। नगर विकास न्यास ने सर्वोदय बस्ती में बने जर्जर कियोस्क हटाने की कार्यवाही बुधवार को प्रारंभ की।
जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को ही फील्ड विजिट के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए थे। न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि संबंधित अभियंता द्वारा बुधवार प्रातः जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ इन जर्जर कियोस्कों को हटाने की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने बताया कि यह कियोस्क हटाने के बाद इसकी रिक्त भूमि के उपयोग संबंधी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तावित की जाएगी। जिला कलेक्टर के निर्देश पर इससे पूर्व भी पंचशती सर्किल, पटेल नगर, नागणेची मंदिर और मेडिकल कॉलेज के पीछे बने जर्जर कियोस्क हटाए गए थे। आहूजा ने बताया कि यह कियोस्क अवधि पार हो गए थे तथा वर्तमान में पूर्णतया अनुपयोगी हो गए थे।

Back to top button