
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।चोरों को अब किसी का खोफ नही रहा है।चोरी रोकने के लिए लगाए cctv कैमरों को भी चुरा ले जाते है।ताजा मामला करमीसर रोड पर बनी नंद फाईबर फेक्ट्री का है।फेक्ट्री संचालक शिव आचार्या साले की होली निवासी ने बताया की बीकानेर वाटर पार्क के पास उनकी नंद फाईबर नाम से कूलर बनाने की फैक्ट्री है।जिसमे लगातार चोरियां हो रही है।करीब दो माह पहले जब चोरी हुई तो हमने cctv कैमरे लगवाये लेकिन चोरों ने कुछ दिनों बाद उनको नही छोड़ा और तोड़ कर ले गये।चोरों ने फेक्ट्री के ताले तोड़ अंदर रखी 10-12 लोहे की मोटरे कूलर के बॉडी पार्ट और अन्य लोहे का सामान चुराया है।नयाशहर थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई है ।थाने से पुलिस की टीम आई और जांच पड़ताल कर के चली गयी।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा