google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:-पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों का ओद्योगिक भ्रमण

THE BIKANER NEWS:-बीकानर:-राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर के विज्ञान व मानवीकी विभाग द्वारा प्रथम वर्ष अभियांत्रिकी डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए उरमुल डेयरी, गंगानगर रोड, बीकानेर का एक दिवसीय ओद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी डॉ आलोक व्यास ने बताया की राजस्थान बोर्ड ऑफ़ टेक्नोलॉजी जोधपुर के पाठ्यक्रम अनुसार प्रथम वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रांच के विधार्थियो के लिए भ्रमण का आयोजन किया जाना होता हैं । भ्रमण से पूर्व प्रबंधक ओमप्रकाश चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को उरमुल डयरी के बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा उरमुल डेयरी के अधिकारी हरीश शर्मा ने डेयरी से संबंधित तकनीकी जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उर्मूल डायरी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। विद्यार्थियों के भ्रमण कार्यक्रम का महाविद्यालय के प्रवक्ता हितेश सैनी, महिपाल सिंह ,श्री अरूण व्यास ने सहयोग किया। महाविद्यालय प्राचार्य के के सुथार ने अभियांत्रिकी डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ साथ सर्वागिक विकास के लिए इस तरह का उद्योगिक भ्रमण को बहुत महत्वपूर्ण बताया।

Back to top button