
THE BIKANER NEWS:-,बीकानेर से करीब 26-27किलोमीटर दूर कोंडाणा गाव में बाबा भैरुनाथ का विशाल मैला हर साल भरता है। इस बार भी 26 और 27 सितम्बर को हजारो भक्त भैरुनाथ बाबा के धोक लगाने पैदल जायेगे।इस भक्तो की सेवा में अनेक सेवादार खड़े रहते है हर प्रकार की देने के लिए।मुरलीधर नगर का भैरु युवा बिग्रेड भी है 27 को शाम 4बजे से अपनी सेवाएं देने के लिए।नाल फाटक से निकलते ही इनका सेवा केम्प लगता है जिसमे विश्राम की चाय ठंडा पानी भोजन और दवाइयों की व्यवस्था है।
जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu