google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

Bikaner:-महत्वपूर्ण कागजात की सार संभाल नहीं करने एवं पट्टों की प्रतियां गायब पाई जाने पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 7 जून, बीकानेर की नापासर ग्राम पंचायत के तीन
कर्मचारियों के खिलाफ नापासर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इन पर
आरोप है कि ऑफिस के महत्वपूर्ण कागजात की सार संभाल नहीं की, यहां तक कि बिल व वाउचर भी उपलब्ध नहीं करवाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन प्रारम्भ कर दी है।


बीकानेर पंचायत समिति के ब्लॉक विकास
अधिकार भोम सिंह इंदा ने तीस अप्रैल को
एक पत्र नापासर थानाधिकार को भेजा था, जिस पर तीन मई को एफआईआर दर्ज हुई। अब इस मामले की जांच की जा रही है।


एफआईआर में अभय करण बिट्ठू, भागीरथ
आचार्य और सुरेश कुमार मेघवाल का नाम
दिया गया है। आरोप है कि बार बार आदेश के बाद भी ऑफिस के कागजात नहीं दे रहे हैं। इसी कारण साल 2009 से 2020 तक की ऑडिट नहीं हो पा रही है। संभागीय आयुक्त की ओर से भेजे गए केस में भी जांच आगे नहीं हो पा रही है। कई पट्टा बुक से पट्टों की  कॉपी उपलब्ध नहीं है। बुक में से पट्टों की प्रतियां गायब हो गई है। आशंका है कि इन पट्टों का गलत उपयोग किया गया है। एफआईआर में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा नहीं करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। मामले की जांच थानाधिकारी जसवीर सिंह को सौंपी गई है।

Back to top button