google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

Bikaner:- रक्तदान शिविर तथा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

THE BIKANER NEWS:-स्व. कपिल जयपाल की प्रथम पुण्यतिथि पर 22दिसम्बर रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरु पावा, बीकानेर में रक्तदान शिविर तथा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।शिविर में 63 यूनिट रक्तदान किया गया।

डॉ विश्वनाथ मेघवाल खाजूवाला विधायक,हाजी मकसूद अहमद पूर्व अध्यक्ष नगर विकास न्यास बीकानेर, एल.डी.पंवार सयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग बीकानेर,ओमप्रकाश जी किलानिया सेवानिवृत्त* *संभागीय अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग, लालचंद हाटीला,नवाब अली, किशोर कुमार के आथित्य मे प्रतिभाए सम्मानित की गई। ओर गांव के बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कक्षा10 मे 70% से अधिक अंक प्राप्त हिमांशु, रेवंती मेघवाल, ज्योति मेघवाल, तारा कुमारी, सोनू कंवर, दीपिका तथा सत्तुलाल मेघवाल को* *मेघाराम-रूखमणी देवी हाटीला मेमोरियल संस्थान द्वारा कपिल स्मृति अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।* *कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच उम्मेदाराम तथा संचालन तरुण कुमार स्वामी ने किया।*
*कार्यक्रम मे चुन्नीलाल हटीला, ओमप्रकाश हटीला, घनश्याम हटीला,खेमचंद हटीला, भवानी हटीला, दिनेश एड.जगदीश रैन,एड. कुलदीप कड़ेला,सत्तुलाल,बाबूलाल, मांगीलाल, रामप्रताप, राधेश्याम, बिरमाराम, भूराराम आदि गणमान्य उपस्थित रहे।*
*गांव के बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।*

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb

Back to top button