google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsखेलबीकानेर

Bikaner:-राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लेटर जारी कर बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर जिला बोडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता हूई समाप्त। वाई एन पी जिम के संचाकल एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने बताया की राजस्थान स्टेट बोडी बिल्डिंग एसोसिएशन जयपुर ( राजस्थान ) के अध्यक्ष श्री नवीन यादव ने आज दिनाक 14 / 11 / 2024 को राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट 2005 के अधिनियण को ध्यान मे रखते हुऐ व खेल व खिलाडीयो के उज्जवल भविष्य के लिए बीकानेर जिला बोडी बिल्डिंग की मनमानी को खत्म करने के लिए आज एक लेटर जारी करके रजिस्ट्रार बीकानेर सहकार भवन व जिला खेल अधिकारी बीकानेर को प्रतिलिपि भेजकर सूचना भेजी है। जिसमे लिखा है कि राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट 2005 बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा
खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं पिछले 6 वर्षों से नहीं कराई गई है । बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा पिछले कई वर्षों से वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट नहीं कराई गई है ना ही राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन को इस संबंध कोई रिपोर्ट प्रस्तुत की है। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मौखिक रुप से अनेकों बार जिला प्रतियोगिता कराने सहित वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट करने तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए के बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन को समय-समय पर चेताया गया था लेकिन आपने सभी चेतावनियों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया । बीकानेर जिले के बॉडी बिल्डरों को कई वर्षों से जिला प्रतियोगिताओं से वंचित रखना तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार छात्रवृत्ति पदक और ऐसी कई कई सुविधाएं से वंचित
रखने पर तथा बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की कई वर्षों से वार्षिक ऑडिट अकाउंट ना करने तथा वित्तीय घोटाले के साथ ही बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तथाकथित फर्जीवाडे से चलाने व खिलाड़ियों के हित में कार्य न करने के कारण राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट 2005 के आधार पर बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता समाप्त की जाती है। पुरोहित ने बताया कि बीकानेर शहर के खिलाडीयो द्वारा बहुत समय से बीकानेर जिला बोडी बिल्डिंग एसोसिएशन की शिकायते लिखित मे एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित व बीकानेर की बहुत सी जिम संचालक द्वारा सहकार भवन को बहुत समय से की जा रही है आज वाई एन पी जिम के व्यवस्थापक एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने राजस्थान बोडी बिल्डिंग के अध्यक्ष नवीन यादव से फोन पर वार्ता भी की ओर बीकानेर बोडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता खत्म करने पर अध्यक्ष नवीन यादव का आभार व्यक्त किया। बीकानेर के बॉडी बिल्डरो इस निर्णय पर खुशी जाहिर की है।

Back to top button