जन आक्रोश सभा मे शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला पर बरसे राठौड़,पुलिस अधिकारियों पर भी लगाये वसूली के आरोप

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। पब्लिक पार्क में आयोजित इस आम सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कल्ला खुद को अल्लाह से कम नहीं समझते। उनके राज में जसनाथ मंदिर से इतनी बड़ी चोरी हो गई। उन्होंने आरपीएससी के सदस्य के नकल लीक में शामिल होने के मामले को गंभीर बताया। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि नेताओं की रगड़ाई नहीं हुई। इस बार प्रदेश की जनता वोटिंग मशीन से रगड़ाई कर देगी। राठौड़ ने बीकानेर के पुलिस अधिकारियों पर भी चौथ वसूली के आरोप लगाए।
आक्रोश है जनता में
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता में कई मुद्दों पर आक्रोश है। केंद्र सरकार जिन योजनाओं के लिए राज्य सरकार को बजट दे रही है, उन पर काम नहीं हाे रहा। उन योजनाओं को बंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनाए गए, उन्हें अब बंद कर दिया है। जहां एक ही गांव में तीन-चार सौ मकान बने, वहीं अब दो-चार मकान बन रहे हैं। जनता का आक्रोश विधानसभा चुनाव में सामने आएगा।