breaking newsबीकानेर
Bikaner:-रेलवे स्टेशन से बच्चा गायब, सीसीटीवी में बच्चे को ले जाती नज़र आई महिला
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर रेलवे स्टेशन से बचा गायब हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कल देर रात की बताई जा रही है।। इस सम्बंध में जीआरपी थाने में भी रिपोर्ट दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला बच्चे को उठाकर ले जाती सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। बच्चे का नाम सोनू पुत्र बन्ने सिंह बंजारा है और करीब 6 वर्ष का है। बच्चे के कान छिंदे हुए है और दाहिने कान में चांदी की बाली है। बच्चे के पीले रंग की टीशर्ट और नीले रंग की पेंट पहने हुए है।
देखे वीडियो👇👇👇
*बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा गायब, सीसीटीवी में बच्चे को ले जाती दिखी महिला …*
https://www.instagram.com/reel/DAa4MTrBnYV/?igsh=NzdnZG9zM3V0Mzl0