google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

Bikaner:-रेल पटरियों पर मिला युवक का शव,मचा हड़कंप

THE BIKANER NEWS:;-बीकानेर, देशनोक रेलवे स्टेशन से आगे सुरपुरा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास आज दोपहर करीब 12.30 बजे  के पास एक युवक दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पड़ा दिखाई दिया, जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुची और देखा तो व्यक्ति में कोई हलचल नही थी। देखने से लग रहा है युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है,  सूचना मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारएम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे ।।
संबंधित जी आर पी थाना से हज़ारा पठान , जगदीश जी व पुलिस टीम की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया,।। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है ।।

ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत , इमरान, मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, इरफान, अयूब लोदा,आदि का सहयोग रहा शव को अस्पताल पहुचाने में,

Back to top button