Bikaner:-विवाहिता दुर्गा कवंर आत्महत्या मामले में भजन गायक रावणा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना
Jan 21, 2025, 20:40 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर के श्रीकोलायत के सियाणा गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में बीकानेर में परिजनों ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया है.धरने में राजस्थान के भजन गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा और सावधान इंडिया के दिनेश सिंह भदौरिया भी शामिल रहे मृतका दुर्गा कँवर ने आत्महत्या के लिए सास ओर ननद को दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाए थे की ये दोनों उनको परेशान करती है इस लिए वो आत्महत्या कर रही है इस के बाद मामले ने तुल पकड़ा और आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय के आगे विरोध कर ज्ञापन सौंपा था और निष्पक्ष जाँच की मांग की थी. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जाँच करे और दोषियों को जल्द गिरफ़्तार कर. आपको बता दे भजन गायक छोटू सिंह रावणा मृतका दुर्गा कँवर के भाई हैं,एएसपी-ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू को सौंपा ज्ञापन. मृतका के परिजन निष्पक्ष जाँच की कर रहे हैं मांग, निष्पक्ष जाँच नहीं होने तक देंगे अनिश्चितकालीन धरना