breaking newsजुर्मबीकानेर
Bikaner:-सर्च अभियान के दौरान 14 करोड़ कीमत की हेरोइन की जब्त

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के खाजूवाला में बीएसफ और खाजूवाला पुलिस द्वारा सयुक्त रूप से चलाए जारहे गश्त और सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। खाजूवाला के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से दीपावली पर सर्च अभियान के दरमियान चक 38 केवाईडी रोही में मिली 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन पुलिस व BSF ने जब्त की है। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला SHO बलवंत कुमार BSF टीम के साथ मौके पर बॉर्डर पर ड्रोन कैमरा की तलाश के लिए BSF के साथ चलाया जा रहा है सर्च अभियान । इस अभियान के दौरान पाकिस्तान की तरफ से ये हेरोइन भेजी थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ कीमत बताई जा रही है।