Bikaner:-31.250 किलो डोडा-पोस्त के साथ 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार,मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस की बडी कार्यवाही
Jan 9, 2025, 19:07 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चलाया जा ररहे विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ जारी है, मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए 31.250 किलो डोडा पोस्त के साथ कोलायत के नया गांव निवासी 21 वर्षीय राहुल सिंह को किया गिरफ्तार, आरोपी डोडा-पोस्ट की तस्करी में ले जारही गाड़ी भी की बरामद, कानासर रोड पर चकगर्बी में चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को दिया अंजाम, कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, हैड कानि सवाई सिंह, कानि कैलाश, छगनलाल, संजय, मनोज, डीआर जसवंत रहे शामिल, आरोपी से सघन पूछताछ जारी