google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेरशिक्षा

Bikaner:- 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट, बीकानेर में 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के अन्तर्गत खेल तीरंदाजी 17 व 19 वर्ष छात्र – छात्रा के प्रतियोगिता का
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मुख्य अतिथि श्री माणक प्रजापत के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दास किराडू. ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैंपियन राउमावि नत्थूसर गेट बीकानेर विद्यालय रहा। दूसरे स्थान पर
राउमावि भोलासर एवं तीसरे स्थान पर रा सार्दुल उमावि बीकानेर रहा । प्रतियोगिता के सफल संचालन में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका मधु खत्री के साथ सुशील स्वामी, रिचा शर्मा, अभिलाषा रंगा,  अनिल चांगरा,विकास,आनन्द स्वामी का सहयोग रहा । प्रतियोगिता के सफल संचालन में शाला के समस्त स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा । विद्यालय की तरफ से श्री दिनेश कुमार बिस्सा, श्री देवेन्द्र जाखड. श्री
आसक अली,श्री रामरतन डूडी, श्री धनराज सोनी, श्री राजेन्द्र मोदी, श्री
मनोज चौधरी,दुर्गा आचार्य ने प्रतियोगिता के संचालन में विशेष योगदान रहा । उप प्राचार्य श्री मंजुला गौड ने सफल छात्र-छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाऐं दी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये
प्राचार्य श्री कमल भारद्वाज ने समस्त कार्मिकों, प्रतिभागियों, सफल छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।

Back to top button