Bikaner breaking:-शहर के व्यस्तम बाज़ार में खुले पड़े 15 फिट गहरे चेंबर गिरी बच्ची, मचा हड़कंप:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ठंठेरा बाज़ार में खुले पड़े 15 फिट गहरे चेंबर में मासूम बच्ची के गिरने से मचा हड़कंप। घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
बच्ची के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बर्तन बाज़ार में हुआ जहां बीच सड़क पर एक चेंबर (गटर) खुला पड़ा था। उसके सामने ही गली के अंदर से एक छोटी बच्ची निकल कर आई और वो सीधे उस चेंबर में गिर गयी। जिसकी गहराई करीब 15 फिट बताई जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से अफरातफरी का माहौल हो गया। पास में ही सीवरेज का काम कर रहे कार्मिक दौड़कर आये और रस्सियों की सहायता से बच्ची को बाहर निकाला, गनीमत रही के बच्ची के कोई चोट नही आई अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले कई दिनों से वहां सीवरेज लाइन का काम चल रहा है औऱ सड़क खुदाई का काम चल रहा है वहां पर तो दोनो तरफ से रास्ता बंद कर के सुरक्षा के इंताजम किया गए है लेकिन जिस चेंबर में बच्ची गिरी उसका ढक्कन नही था वो ऐसे ही खुला पड़ा था, ना ही वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम किये गए थे जिस से ये हादसा हुआ।
हादसे के बाद उसको फिर से बंद किया गया,हालांकि बीकानेर में ऐसे हादसे अब आम हो गए है इस से पहले भी कई बार खुले नालों में गड्डो की वजह से ऐसे हादसे हुए है जिसमे कभी कोई युवक कभी युवती बाइक सहित ही गिरी है।
जिम्मेदार मौन
देखे वीडियो👇👇
https://www.facebook.com/share/v/1DRweEWeKu/?mibextid=qi2Omg