Movie prime

Bikaner:-कूटरचित एनओसी के आधार पर हो रहे मोबाइल टावर का निर्माण रुकवाया,एफआईआर दर्ज!

 
Bikaner:-कूटरचित एनओसी के आधार पर हो रहे मोबाइल टावर का निर्माण रुकवाया,एफआईआर दर्ज!

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से मोबाइल टावर लगाने का मामला सामने की आने शिकायत के बाद जांच में शिकायत सही पाई जाने के बाद बुधवार को कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए है।

मामला बीकानेर की पुलिस कॉलोनी के पास का है। बीडीए की आयुक्त अपर्णा गुप्ता को बुधवार को कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई। यह इंडस टावर लिमिटेड, डी-34 सुभाष मार्ग, जी- बिजनेस पार्क, थर्ड फ्लोर, सी स्कीम जयपुर
की ओर से करणी नगर, पुलिस कोलोनी मेन गेट के पास, डिवाईडर पर मोबाइल टावर के निर्माण के संबन्ध में थी।

इंडस टावर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई एनओसी की जांच की गई तो यह एनओसी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर थी। अतः मोबाइल टावर के निर्माण को तुरन्त रुकवाकर इंडस टावर लिमिटेड के विरूद्ध कूटरचित एनओसी के आधार पर मोबाइल टावर।निर्माण करने के लिए सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

सरकारी विभागों में आमतौर पर कागजात देखने पर आदेश जारी कर।दिए जाते हैं लेकिन पुलिस कॉलोनी।के मेनगेट के पास टॉवर लगाने का
विरोध किया गया इस विरोध के बाद टॉवर लगाने वाली कंपनी ने बीडीए को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के साथ ही बुधवार को ही जांच।कर ली गई।

फर्जी मिलने के साथ ही हाथों हाथ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।