बड़ी खबर:-पहली बार बंगाल ममता बनर्जी ने इस दिन की छुट्टी की घोषणा

बंगाल खबर कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रविवार को रैली से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने रामनवमी पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने रामनवमी पर छुट्टी की घोषणा की है. इस संबंध में नवान्न ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है. अगले 17 अप्रैल को रामनवमी है. उस दिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी राज्य सरकार और सरकार प्रायोजित संस्थान बंद रहेंगे.
दरअसल, पिछले कुछ सालों से रामनवमी को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों हिंसा की घटना घटी थी. पिछले साल भी रिसड़ा और हावड़ा में हिंसा की घटनाएं हुई थीं. इसके चलते कोर्ट के आदेश पर हनुमान जयंती पर कई संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किए गए थे.
लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की इस घोषणा को कई लोग ‘महत्वपूर्ण’ मान रहे हैं. इस घोषणा पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ”हर कोई समझ सकता है कि चुनाव से पहले यह घोषणा क्यों की गई. लोग इतने मूर्ख नहीं हैं.”