Bikaner:-दो दिनों से लापता आचार्य चौक निवासी राधिका का कोई सुराग नही,परिजन करेगे नयाशहर थाने का घेराव,सर्व समाज से की बड़ी अपील

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर नयाशहर थाना क्षेत्र से दो दिन से लापता राधिका आचार्य का अभी तक नही मिला कोई सुराग,परिजनों ने लगाए पुलिस प्रसाशन पर आरोप,करेगे थाने का घेराव और प्रदशन।
आपको बता दे आचार्य चौक निवासी नवीन आचार्य की पुत्री राधिका आचार्य दो दिन से लापता है। जिसकी गुरूवार को नया शहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
दो दिनों से राधिका का पुलिस को कोई सुराग नही मिल पाया अब इस मामलें को लेकर राधिका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है । परिजनों का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज होने बाद पुलिस प्रशासन मामले को गम्भीरता से नही ले रही हो राधिका की तलाश में ढीला रवैया अपना रही है और अपना कर्त्तव्य सही तरीके से नही कर रही है।
अब पीड़ित परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर एक सन्देश वायरल हो रहा है जिसमे वह सर्व समाज के लोगों से आग्रह करता है दोपहर 12:00 बजे नया शहर थाने के आगे अधिक से अधिक संख्या में आमजन पहुंचकर पुलिस प्रशासन को जगाने में सहयोग करे। और नया शहर थाने के बाहर धरना -प्रदर्शन किया जाएग जिसने ज्यादा से ज्यादा पहुचे