Bikaner:-RSS पूर्व जिला कार्यवाह स्मृति शेष जोशी की प्रथम पुण्यथिति पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का इस दिन होगा आयोजन,केंद्रीय मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर बीकानेर भाजपा वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ( RSS) के पूर्व कार्यवाह स्मृति शेष गेवर चंद जोशी की याद में आयोजित होगा रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
स्मृति शेष गेवर चंद जोशी के पुत्र शिवकुमार जोशी ने बताया कि दिनांक 2 फरवरी 2025 रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन नत्थूसर गेट के बाहर गोकुल सर्किल पर बने जसोदा भवन में होगा ।
स्व गेवर चंद जोशी के पौत्र अमर जोशी ने बताया ब्रह्म दत्त आचार्य ( लक्ष्मीनाथ नगर संघ संचाकल) के सानिध्य में श्री गेवर जी जोशी स्मृति प्रन्यास संस्थान के बेनर तले होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल होंगे साथ ही बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य विशेष अतिथि होंगे। रक्तदान सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा और दोपहर 3:30 बजे श्रद्धांजलि सभा और संस्मरण कार्यकम आयोजित होगा
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇