google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

शहीदो के नाम किया आज का तर्पण कार्य

THE BIKANER NEWS:- आज कनूमण्डल द्वारा राधा गार्डन में तर्पण कर पितरों से आशीर्वाद लिया किन्तु आज के तर्पण शहीदों को दिये जातै है आज के दिन किसी प्राणी का श्राद्ध नहीं मनाया जाता आज के दिन शहीदों का श्राद्ध मनाया जाता हे कल राधा गार्डन में सर्व पितर अमावस्या को तर्पण करने केबाद राधा गार्डन कनूमण्डल द्वारा पंजय प्रकाश औझा के सान्निध्य में सुबह 9 बजे यज्ञ किया जायेगा आज शहीदों कौ कनूमण्डल के सदस्यो ने अंजलि दी अंजलि देने वाले ऋषि कनू रंगा बृजू पुरोहित के के छंगाणी ओम माली ललिया चुरा चन्द्र व्यास सुर्यकांत व्यास आदि ऋषियों ने अंजलि दी तर्पण मण्डल के प्रवक्ता अशोक पुरोहित ने बताया कि तर्पण करने परिवार में सुख शांति समृद्धि होती है तर्पण करने से पितर दोष दुर हो जाता है वर्ष भर परिवार पर पितरों का आशीर्वाद मिलता है .

Back to top button