
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 2 अप्रैल । बीकानेर के कालरा बन्धुओं ( शरद और मनीष कलरा ) ने 26वी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते हुए शार्प कंपनी का बेस्ट अचीवर्स क्लब अवार्ड का जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है।
प्रतिष्ठान के शरद कालरा ने बताया कि ब्लैक एंड व्हाइट तथा रंगीन फोटो स्टेट मशीन, स्मार्ट क्लास रूम के लिए डिजिटल बोर्ड आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण व विक्रय करने वाली अंतरराष्ट्रीय कम्पनी शार्प के बीकानेर संभाग के डिस्ट्रीब्यूटर टेलेकाॅपीयर्स सिस्टम एण्ड सर्विस बीकानेर ने भारत के कुल 200 प्लस डिस्ट्रीब्यूटर्स में से टॉप 14 डिस्ट्रीब्यूटर को यह अवार्ड मिला है।
यह पुरस्कार फुकेट , थायलैंड मे आयोजित अचीवर्स सेरेमनी मे मनीष कालरा ने बिजनेस सोल्युशन ग्रुप के अध्यक्ष सुखदेव सिंह तथा जापान के प्रबंध निदेशक ओसामू नारिका के हस्ताक्षर से महाप्रबंधक शीतल सर्राफ द्वारा प्रदान किया गया है। साथ ही शार्प कंपनी की तरफ टेलीकोपियर सिस्टम एंड सर्विसेज, बीकानेर के ऑफिस में ही एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की स्वीकृति जारी कर दी है जहां पर कंपनी के द्वारा तैयार की गई अनुभवी टीम से सभी प्रोडक्ट का लाइव डेमोंसट्रेशन तथा ट्रेनिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी