जुर्मबीकानेर

Bikaner:- रिश्तो को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के तीन मामले आये सामने,चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,कोटगेट थाने में मुकदमे दर्ज

THE BIKANER NEWS: बीकानेर, बीकानेर में रिश्तो को तार तार और शर्मशार करने वाले दो मामले सामने आए है जिसने खुद के रिश्तेदारों पर ही दुष्कर्म के आरोप लगे है,वही एक मामले में घर के पड़ोसी ने ही किया दुष्कर्म का प्रयास

पहला मामला कोटगेट थाने में हुआ दर्ज


बीकानेर के कोटगेट थाने में पीड़िता 17 साल युवती की और से दी रिपोर्ट में बताया की चांडासर निवासी जो उसका रिश्तेदार है बाइक पर करमीसर की रोही में सुनसान जगह पर ले गया । वहाँ पर डरा धमकाकर दुष्कर्म किया।

उसके बाद उसे घर के पास छोड़ गया। एसएचओ विश्वजीत ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है।मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाये जायेगे। आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश चल रही है।

दूसरा मामला भी कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है।
पीड़िता की माँ की और से कोटगेट थाने में दी रिपोर्ट में बताता की उसकी 13 साल की बेटी 16 मार्च की रात को करीब 3 बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली।

इस दौरान पड़ोस में रहने वाले समीर उर्फ शेरू ने उसकी बेटी को जबरन पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया।लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की । लड़की वहां से किसी तरह बचकर घर पहुची और माँ को सारी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


तीसरा मामला बीकानेर के नोखा का है।
बीकानेर के नोखा में रिश्तो को तार तार और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म के बाद सोशल मीडिया पर तंग करने के आरोप में चाचा पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

परिवादी भतीजी ने नोखा थाने में दर्ज रिपोर्ट 2022 की घटना का उलेख करते हुए बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी उसी दौरान रिश्ते लगने वाले चाचा ने उसको बाइक पर बिठाया और सुनसान खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया कहा कि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। इस लिए इज्जत के डर से भतीजी ने किसी को नहीं बताया।

अब भतीजी की शादी हो जाने के बाद भी चाचा ने पीछा नहीं छोड़ा और सोशल मीडिया पर उसे तंग परेशान कर रहा है। भतीजी ने तंग आकर अपने पिता को साथ लेकर नोखा थाना पहुंचकर अशोक व दिनेश दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है नोखा पुलिस ने धारा 376 व पोसो एट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!