
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ इलाके में सत्तासर में नहर के पास शुक्रवार को झड़ियों में एक कपड़े की गठरी में बंधा महिला का शव मिला था जिसके दोनों हाथ बंधे थे। सूचना मिलते ही मौके पर छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार के साथ ही सीओ अमरजीत चावला भी
मौके पर पहुँच थे। शव को मोर्चरी में
रखवाया गया था।
घटना के 24 घंटे में ही पुलिस गुत्थी सुलझाने के करीब पहुँच गई है। मृतका की पहचान हो गई है। आशंका है कि किसी ने मौत के घाट उतारकर शव को ठिकाने लगाने के लिहाज से नहर किनारे फेंका था पुलिस मृतका के पति को थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है। खाजूवाला के सीओ अमरजीत चावला के मुताबिक मृतका का नाम गगनदीप है। उसने कुछ समय पहले ही अनूपगढ़ निवासी जगजीतसिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। ये भी जानकारी आई है कि यह गगनदीप की दूसरी शादी थी। आशंका के आधार पर पति जगजीत से पूछताछ की जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में गृह क्लेश भी अत्यधिक बढ़ गया था।