
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, ट्रेन की चपेट में आने से हुई एक युवक की मौत ।हादसा कल देर रात्रि क़रीब 11.30 बजे नापासर रोड, गाढवाला टोल के पास का है। जहाँ पर युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर संबंधित नापासर थाना पुलिस से संपतराम मीणा, सीताराम, प्रमोद, पहुचे टीम पहुचे । हादसे की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे और पुलिस की निगरानी में शव को नापासर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।।
मृतक युवक के पास आधार कार्ड मिला जिस पर बिट्टू कुमार पुत्र बबलू मंडल उम्र क़रीब 20 वर्ष निवासी गोपालपुर, थाना उदाकिशुनगंज, चक फैजुल्लाह, मधेपुरा, बिहार है ।
परिजनों की तलाश हेतु प्रयास जारी है ।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई ।।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गवावत, मो जुनैद ख़ान
ताहिर हुसैन, मो सतार, रमजान,आदि के सहयोग से शव को मोर्चरी में रखवाया