google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

Bikaner:- पत्नी और बेटियों ने लोहे की रॉड और डंडे से व्यक्ति को घर में जमकर पीटा,वीडियो आया सामने

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-  बीकानेर में एक व्यक्ति को पत्नी और
बेटियों ने लोहे की रॉड और डंडे से
घर में जमकर पीटने का मामला सामने आया है।  जिसका वीडियो भी सामने आया है।पीटने का वीडियो 14 अक्टूबर का बताया जा रहा है। मामला बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके की इंद्रा कॉलोनी का है। पति ने बीकानेर SP कावेंद्र सागर से कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर SP ने बीछवाल थाने को मामले की जांच के आदेश दिए है।

 इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र सिंह
ने SP सागर को दिए परिवाद में अपनी
बेटियों और पत्नी पर आरोप लगाएं हैं । जितेंद्र ने पुलिस को बताया- पत्नी और उसकी बेटियों ने घरेलू विवाद के चलते उस पर हमला किया। जितेंद्र का कहना है कि अपनी ड्यूटी करके घर गया तो वहां खाना नहीं बना हुआ था। इससे नाराज होकर पत्नी और 2 बेटियों ने जमकर पिटाई कर दी। लोहे की रॉड से पैरों पर बार-बार हमला
किया गया। एक पैर पहले से टूटा हुआ था, उसी पर बार-बार हमला किया गया। उसे घर के आंगन में पटक कर लोहे की रॉड से गया। इससे उसके पैर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटे आई है।

Back to top button