breaking newsबीकानेरहादसा
Bikaner:-शीतल गेट में बुजुर्ग पर दीवार गिरने से हुई मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के शीतला गेट में एक बुजुर्ग पर दीवार गिरने से मोके पर ही मौत हो गयी।मिली जानकाती के अनुसार व्यक्ति दीवार के नीचे बैठा था और अचानक पूरी दीवार उसके ऊपर गिर गयी।अचानक हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस के अनुसार शीतला गेट के पास डारो के मोहल्ले में एक पुरानी दीवार अचानक ढह गई। इस दीवार के पास ही फेज मोहम्मद (60) सुस्ता रहा था। दीवार उसके ऊपर ही गिरी। भारी भरकम दीवार से सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई।