अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2025:-मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण प्रतिययोगिता में इन्होंने जीता खिताब
Jan 11, 2025, 22:19 IST
THE BIKANER NEWS:- अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिताएं हुई जिसमें महक दफ्तरी ने मिस मरवण का खिताब जीता वही निर्मला शर्मा द्वितीय एवं आकांक्षा सुथार तृतीय स्थान पर रही। मिस्टर बीकाणा का खिताब पर योगेश सेवग ने कब्जा जमाया तो मुकेश भोजक द्वितीय व प्रेम रतन, जगमाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ढोला मरवण प्रतियोगिता में श्रवण कुमार सोनी और संजू सोनी विजेता रहे।