अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री के नाम मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Movie prime

अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री के नाम मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 
अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री के नाम मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
THE BIKANER NEWS:बीकानेर, 21/2/25 अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, एवं चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को 5 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर बीकानेर के माध्यम से ज्ञापित किया गया संध के प्रतिनिधि मण्डल मे सुधीर सेतीया, ईदरिश अहमद राजकुमार व्यास, जगदीश शर्मा,अजय शर्मा, विनायक शंकर परिहार , मोहन व्यास, रवि तंवर , विकास मोदी , प्रियंका , गायत्री , वर्षा , चंचल ,किरण देपन आदी शामिल रहे ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए प्रतिनिधी मण्डल ने राजस्थान में लैब टेक्निशियन संवर्ग के ग्रेड पै को 2800 -के स्थान पर 4200/- संशोधित करते हुए , समान शैक्षणिक योग्यता के आधार पर केन्द्र हरियाणा, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल आदी राज्यो की तर्ज पर ग्रेड पे देने की मांग की लैब टैक्निशियन संवर्ग की स्टाफिंग पैटर्न को भी संशोधित करने की मांग करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच, आयुष्मान भारत आदी योजनाओ के चलते जाँच कार्य एवं जाँचो की संख्या बढ़ चुकी है जब की स्टाफिंग पैटर्न आज भी सत्तरह साल पुराना चल रहा है नया पैटर्न लागू होने से कर्मचारियों की सख्या पदोन्नती के अवसर व कार्मिक की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी । मांग पत्र में संवर्ग के कार्मिकों को डी.पी . सी. के स्थान पर डी.ए.सी.पी. लागू कर समय वह पदोन्नती सुनिश्चित की जाने की मांग की गई