Movie prime

आकाशीय बिजली गिरने से किसान के खेत में लाखो का नुकसान

 
आकाशीय बिजली गिरने से किसान के खेत में लाखो का नुकसान
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-पूगल तहसील की ग्राम पंचायत पहलवान का बेरा के चक 3 RSM में किसान बलराम पुत्र पुरखाराम के खेत मे दिनांक। 22/12/2024 को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में लगे 7.5 किलोवट सौरऊर्जा पैनल की मोटर व स्टार्टर जल गया । साथ ही किसान के खेत में बने घर के पास ही बिजली पोल पर भी और बिजली गिरी जिसके कारण घर की पूरी बिजली फिटिंग व बिजली उपकरण जल गए जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया।। चक में विद्युत सप्लाई एलटी लाइन भी कई पोलों पर जल गई जिसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग को दि गई बिजली विभाग द्वारा एलटी लाइन को चेंज कर विद्युत सप्लाई को दुरुस्त करवाया गया साथ ही ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रोशनी बनों ने बताया की किसान के खेत में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ हैआकाशीय बिजली गिरने से किसान को नुकसान नही हुआ